WORLD

ट्रंप सरकार निकट भविष्य में नहीं देगी टैरिफ में छूट : व्यापार प्रतिनिधि ग्रीयर

वाशिंगटन, 08 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि जेमीसन ग्रीयर ने मंगलवार को स्पष्ट किया कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए वैश्विक टैरिफ (आयात शुल्क) में निकट भविष्य में किसी तरह की छूट की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप इस मुद्दे पर पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि वे फिलहाल कोई अपवाद या छूट देने के पक्ष में नहीं हैं।

ग्रीयर ने अमेरिकी सीनेट की वित्त समिति को संबोधित करते हुए कहा, राष्ट्रपति बार-बार स्पष्ट कर चुके हैं कि वे फिलहाल किसी तरह के अपवाद या छूट की नीति नहीं अपनाएंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस प्रक्रिया में बहुत अधिक छूट दी जाए, तो यह स्विस चीज (छेदों से भरी प्रणाली) बन जाएगी और अमेरिका की व्यापार संतुलन की नीति को कमजोर कर देगी। उनका इशारा था कि अगर व्यापार नीतियों में अधिक अपवाद होंगे, तो अमेरिका की ‘पारस्परिकता’ यानी रेसिप्रॉसिटी की कोशिशों को नुकसान होगा।

जेमीसन ग्रीयर, जो राष्ट्रपति ट्रंप की व्यापारिक नीतियों के कार्यान्वयन के जिम्मेदार हैं, ने यह भी कहा कि व्यापार वार्ताओं को लेकर कोई निश्चित समय-सीमा तय नहीं की गई है। यानी अमेरिका फिलहाल किसी देश के साथ व्यापार समझौते या टैरिफ को लेकर तात्कालिक बातचीत की योजना नहीं बना रहा है।

ग्रीयर के इस बयान के बाद उन देशों को झटका लग सकता है, जो अमेरिका के साथ व्यापारिक रियायतों की उम्मीद कर रहे थे।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top