वाशिंगटन, 14 अप्रैल (Udaipur Kiran) । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर 2020 के राष्ट्रपति चुनाव को रिग्ड यानी धांधली वाला करार देते हुए रूस-यूक्रेन युद्ध के लिए जो बाइडन प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। ट्रंप ने कहा कि अगर 2020 का चुनाव निष्पक्ष होता, तो यह युद्ध कभी शुरू ही नहीं होता।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर सोमवार को एक पोस्ट साझा करते हुए ट्रंप ने लिखा, रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध बाइडन का युद्ध है, मेरा नहीं। मेरे कार्यकाल के चार वर्षों के दौरान ऐसा कुछ नहीं हुआ, क्योंकि पुतिन और अन्य सभी नेताओं ने आपके राष्ट्रपति का सम्मान किया। अगर 2020 का चुनाव ‘रिग्ड’ न होता, तो यह भयानक युद्ध कभी शुरू नहीं होता।
ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन दोनों की कड़ी आलोचना की और कहा कि दोनों नेताओं ने इस संघर्ष को रोकने में विफलता दिखाई। उन्होंने कहा, ज़ेलेंस्की और ‘क्रुक्ड’ बाइडन ने इस त्रासदी को शुरू होने देने में बेहद खराब भूमिका निभाई। इसे रोका जा सकता था, लेकिन अब हमें इसे जल्द से जल्द खत्म करना होगा।
इससे पहले, मार्च महीने में भी ट्रंप ने बाइडन की विदेश नीति पर सवाल उठाए थे और कहा था कि उनके कार्यकाल में रूस को कुछ भी हासिल नहीं हुआ, जबकि बाइडन के समय रूस ने पूरे यूक्रेन पर कब्जा करने की कोशिश की। ट्रंप ने कहा, बुश के कार्यकाल में रूस को जॉर्जिया मिला, ओबामा के कार्यकाल में एक बड़ा पनडुब्बी अड्डा और जमीन का टुकड़ा मिला, लेकिन ट्रंप के कार्यकाल में रूस को कुछ नहीं मिला। बाइडन के आते ही उन्होंने पूरा यूक्रेन हड़पने की कोशिश की।
हाल ही में यूक्रेन के सुमी शहर पर रूस द्वारा किए गए मिसाइल हमले पर ट्रंप ने इसे भयावह गलती बताया। इस हमले में 34 लोगों की मौत और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे। ट्रंप ने कहा, मुझे बताया गया कि यह एक गलती थी, लेकिन यह एक भयानक घटना है।
आखिर में ट्रंप ने कहा कि युद्ध को रोकने के लिए अब एक समझौते की जरूरत है क्योंकि बहुत से लोग मारे जा रहे हैं, जिन्हें नहीं मारा जाना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
