WORLD

ट्रंप प्रशासन ने जलवायु परिवर्तन संबंधी मुकदमों पर रोक के लिए हवाई और मिशिगन पर किया मुकदमा

वाशिंगटन, 01 मई (Udaipur Kiran) । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन ने हवाई और मिशिगन के खिलाफ मुकदमा दायर किया है ताकि ये राज्य तेल कंपनियों के खिलाफ जलवायु परिवर्तन से जुड़े संभावित मुकदमे दाखिल न कर सकें। प्रशासन का कहना है कि ये डेमोक्रेटिक शासित राज्य घरेलू ऊर्जा उत्पादन में बाधा डाल रहे हैं और संघीय अधिकारों से परे जाकर काम कर रहे हैं।

हालांकि हवाई और मिशिगन ने अभी तक कोई औपचारिक मुकदमा दायर नहीं किया है, लेकिन हवाई के गवर्नर जोश ग्रीन ने स्थानीय टीवी चैनल को बताया कि उनका राज्य जल्द ही जीवाश्म ईंधन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेगा। वहीं, मिशिगन की अटॉर्नी जनरल डाना नेसल ने पिछले वर्ष जलवायु परिवर्तन से संबंधित मुकदमों में सहायता के लिए कुछ कानूनी फर्मों की नियुक्ति की थी।

इससे पहले, हवाई और मिशिगन में अमेरिकी न्याय विभाग द्वारा दायर मुकदमों में कहा गया कि इन राज्यों के प्रस्तावित मुकदमे संघीय पर्यावरणीय नीतियों और विदेश नीति में अनुचित हस्तक्षेप करते हैं। यह एक “असाधारण क्षेत्रीय अतिक्रमण” है जो संविधान के तहत अस्वीकार्य है।

जस्टिस डिपार्टमेंट ने अपने मुकदमे में कहा, “राज्य स्तर पर लगाए गए प्रतिबंधों और बोझ के कारण अमेरिकी जनता को ऊर्जा के लिए अधिक भुगतान करना पड़ रहा है और देश की सुरक्षा भी खतरे में है।”

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top