Uttar Pradesh

बाबा साहब के निर्देशों का अनुपालन करना ही सच्ची श्रद्धांजली : महाप्रबंधक

महाप्रबंधक व अन्य

-एनसीआर में डॉ. अम्बेडकर का 69वाँ महापरिनिर्वाण दिवस का आयोजन

प्रयागराज, 06 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबा साहब के जीवन से हमें प्रेरणा मिलती है कि हम अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें तथा सच्चाई का अनुसरण कर समाज सेवा करतें रहें। बाबा साहब के आदेशों एवं निर्देशों का अनुपालन करना ही बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजली होगी।

उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय के अरावली सभाकक्ष में शुक्रवार को भारत रत्न बाबा साहब अम्बेडकर का 69वॉ महापरिनिर्वाण दिवस धूमधाम से मनाया गया। अन्य वक्ताओं में किशन स्वरुप, जोनल अध्यक्ष एवं दिनेश कुमार, जोनल सचिव, अखिल भारतीय रेल कर्मचारी अनुसूचित जातिजनजाति एसोसिएशन ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अपने विचार रखते हुए उन्हें नवजागरण का अग्रदूत, समतामूलक समाज का निर्माणकर्ता और आधुनिक भारत का शिल्पकार बताया।

वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि इसके पूर्व महाप्रबंधक ने बाबा साहब को श्रद्धांजली अर्पित की। तत्पश्चात प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी अनुराग त्रिपाठी सहित सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बाबा साहब के चित्र पर पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजली अर्पित की। अंत में सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top