सागर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सागर में मंगलवार सुबह एक ट्रक अनियंत्रित हाेकर पलट गया। हादसे में ट्रक ड्रायवर और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। दाेनाें काे इलाज के लिए देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।जहां उनका उपचार चल रहा है। ट्रक में हल्दी भरी हुई थी। हादसे का कारण ट्रक चालक काे झपकी आना बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है।
जानकारी अनुसार ट्रक नागपुर से कानपुर के लिए जा रहा था। ट्रक में खड़ी हल्दी की बोरियां भरी हुई थीं। इस दाैरान सुबह करीब 8:15 बजे नेशनल हाईवे-44 बिजोरा पुल पार करते समय ट्रक चालक को अचानक नींद की झपकी आई, जिसकी वजह से उसका संतुलन बिगड़ा और ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से उतरते हुए 50 फीट नीचे खाई में जाकर गिरा। खाई में जाकर ट्रक पलट गया और उसमें लदी हल्दी की बोरियां चारों ओर बिखर गई। हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और ट्रक में फंसे घायल चालक और क्लीनर को बाहर निकाला।
घटना की सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक सुखराम पुत्र जसवंत सिख 34 साल एवं क्लीनर रंजीत पुत्र रामस्वरूप निवासी गंज खमरिया जबलपुर 24 साल को देवरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। ट्रक चालक के पैर में फैक्चर होने की आशंका जताई गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे