
जोधपुर, 17 मार्च (Udaipur Kiran) । शहर के एक स्क्रेप कारोबारी का पंजाब भेजा गया स्क्रेप से भरा ट्रक खुर्दबुर्द कर दिया गया। तकरीबन साढ़े नौ लाख का स्क्रेप ट्रक में भरवाया गया था। पच्चीस दिन गुजरने के बाद भी ट्रक का पता नहीं चल पाया। पीडि़त कारोबारी ने अब पुलिस की शरण ली और केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामलें में अब अग्रिम अनुसंधान आरंभ किया है।
राजीव गांधी नगर पुलिस थाने में रूपरजत एंक्लेव निवासी मयंक पुत्र जयचन्द जैन की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह उमराव खां पैट्रोल पंप के पास जय एंटरप्राईजेज के नाम से स्क्रेप का होलसेल कारोबार करता है। 16 फरवरी को गुरू नानमक ट्रांसपोर्ट कंपनी सांगरिया बाइपास से एक ट्रक को किराए पर लेकर स्क्रेप भरवा कर गोदाम से गाड़ी अंकुर ट्रैडर्स मंडी गोविन्दगढ़ पंजाब के लिये रवाना की। जो कि 23 फरवरी तक गंतव्य पर पहुंचना था। मगर ट्रक के गंतव्य पर नहीं पहुंचने पर ट्रक मालिक और चालक ने बीच रास्ते में ट्रक खराब होने की जानकारी दी लेकिन बाद में भी उक्त सामान नहीं पहुंचाया। अंदेशा जताया कि ट्रक में भरा स्क्रेप बीच रास्ते में किसी को बेचकर खुर्दबुर्द कर दिया गया। स्क्रेप की कीमत तकरीबन साढ़े नौ लाख है।
पुलिस ने अब कुम्हारिया के फतेहाबाद निवासी पवन कुमार, प्रवीण पुत्र भगवानदास और हनुमानगढ के भादा जिले के भाडी निवासी राकेश पुत्र रामसिंह को नामजद कर जांच आरंभ की है। उनके पकड़े जाने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश
