RAJASTHAN

जमीन में बोरिंग मशीन समेत समाया ट्रक, 500 मीटर का इलाका खाली कराया

शनिवार को ट्रक जमीन से आधा बाहर था। देर रात ट्रक सहित पूरी मशीन जमीन में समा गई।

जैसलमेर, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जैसलमेर जिले के मोहनगढ़ में ट्यूबवेल खुदाई के दौरान पानी का तेज प्रवाह निकलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पानी के दबाव से खुदाई में इस्तेमाल की जा रही बोरिंग मशीन और ट्रक गड्ढे में धंस गए। प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए 500 मीटर के दायरे का इलाका खाली करा लिया है।

घटना शनिवार सुबह मोहनगढ़ के चक 27 बीडी में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह के खेत में हुई। करीब 850 फीट गहराई तक खुदाई के बाद अचानक तेज दबाव के साथ पानी जमीन से चार फीट ऊपर तक उछलने लगा। पानी के साथ गैस भी निकलने लगी। पानी के दबाव ने जमीन में बड़ा गड्ढा बना दिया, जिसमें 22 टन वजनी बोरिंग मशीन और ट्रक समा गए। यह देख मौके पर मौजूद कर्मचारी और ग्रामीण भाग गए।

सूचना मिलने पर मोहनगढ़ के उप तहसीलदार ललित चारण और भूजल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। तेल और गैस की कंपनी ओएनजीसी के अधिकारियों ने भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जमीन से निकलने वाली गैस न तो जहरीली है और न ही ज्वलनशील, इसलिए किसी तरह के खतरे की आशंका नहीं है। इसके अलावा, प्रशासन ने बाड़मेर स्थित केयर्न एनर्जी (वेदांता) की टीम को बुलाया। टीम के विशेषज्ञों ने पानी और गैस के प्रवाह को नियंत्रित करने के प्रयास शुरू किए।

भूजल वैज्ञानिक डॉ. नारायण दास इणखिया ने बताया कि पानी का दबाव समुद्र की लहरों जैसा है, जिससे पानी आठ से 10 फीट ऊंचाई तक बह रहा है। तेज बहाव के कारण आस-पास के खेत तालाब बन गए हैं। हालांकि, बालू मिट्टी होने के कारण जल भराव की गहराई अधिक नहीं है।

पानी और कीचड़ के कारण क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति बन गई है। प्रशासन ने आस-पास के खेतों और 500 मीटर के दायरे को खाली करा दिया है। पानी के प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top