Jammu & Kashmir

ट्रक ढलान से लुढ़क कर ट्रैक पर रुका, कुछ समय के लिए स्थगित की गई रेल सेवाएं बहाल

अनंतनाग, 01 मई (Udaipur Kiran) । दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के काजीगुंड इलाके में एक ट्रक के ढलान से लुढ़क कर ट्रैक पर रुकने के कारण गुरुवार को कुछ समय के लिए स्थगित की गई रेल सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।

एक अधिकारी ने कहा कि आज सुबह काजीगुंड में बनिहाल और काजीगुंड (हिलर) के बीच किलोमीटर 167/10-11 पर जेके02एटी-5895 पंजीकरण संख्या वाले एक ट्रक के ढलान से लुढ़क कर ट्रैक पर रुक जाने के बाद एहतियात के तौर पर रेल परिचालन रोक दिया गया था। उन्होंने कहा कि इस घटना के तुरंत बाद रेल सेवाओं की सुरक्षित बहाली सुनिश्चित करने के लिए निकासी कार्य शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि निकासी कार्य पूरा होने के बाद अब रेल सेवाएं दोबारा शुरू कर दी गई हैं।

(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह

Most Popular

To Top