सीधी, 2 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । सीधी जिले में रविवार दाेपहर काे एक तेज रफ्तार बल्कर ट्रक अनियंत्रित हाेकर सड़क किनारे घर में जा घुसा। हादसे में एक नाबालिग लड़के की माैत हाे गई। हादसे के बाद आक्राेशित ग्रामीणाें ने सड़क पर चक्काजाम लगा दिया। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने समझाइश देकर जाम खुलवाया।
जानकारी अनुसार घटना रविवार दोपहर तीन बजे मझौली के सिकरा गांव में हुई। यहां तेज रफ्तार बल्कर इतनी स्पी से आ रहा था कि चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और वह सीधा घर में जा घुसा। हादसे में 16 साल के चंगू पुत्र सुभाष यादव की जान चली गई, साथ ही एक गाय भी मौत हुई है।
घटना की जानकारी मिलते ही नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर भारी वाहन तेज गति से चलते हैं, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने प्रशासन से मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाए जाए और यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग की है। पुलिस ने केस दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे