Madhya Pradesh

मुरैना- धौलपुर के बीच काेहरे के चलते ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त, क्लीनर के पैर कटे 

मुरैना- धौलपुर के बीच काेहरे के चलते ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त

मुरैना, 3 जनवरी (Udaipur Kiran) । धाैलपुर जा रहा तेजस कार्गो इंडिया लिमिटेड कंपनी का ट्रक शुक्रवार सुबह मुरैना के पास दुर्घटनाग्रस्त हाे गया। घने काेहरे के चलते ट्रक एक दूसरे ट्रक से जा टकराया। हादसे में ट्रक के क्लीनर की दोनों टांगे बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर कट गई। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने क्लीनर को 108 एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल मुरैना पहुुंचाया। जहां उसे प्राथमिक उपचार देकर ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं ट्रक का ड्रायवर सुरक्षित है।

जानकारी अनुसार घटना शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे की है। तेजस कार्गो इंडिया लिमिटेड कंपनी का ट्रक क्रमांक एचआर 38 एडी 4200 चेन्नई से चंडीगढ़ जा रहा था। ट्रक को उत्तर प्रदेश का रहने वाला चालक रवि यादव चला रहा था, उसी के साथ ट्रक के केबिन में ट्रक का क्लीनर विकेश सिंह सो रहा था। शुक्रवार सुबह ट्रक ग्वालियर से बाईपास हाेते हुए धौलपुर के लिए जा रहा था, इसी बीच धौलपुर- मुरैना के बीच में घना कोहरा होने के कारण ट्रक आगे जा रहे एक दूसरे ट्रक से टकरा गया।

टक्कर हाेते ही जाेर का झटका लगा जिससे केबिन में सो रहा क्लीनर झटके के कारण नीचे गिर पड़ा और उसके दोनों पैर केबिन में फंस गए और कट गए। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक रवि यादव ने 108 एम्बुलेंस को फोन किया। फोन करने के बाद 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। एम्बुलेंस से घायल को जिला अस्पताल मुरैना लाया गया। जिला अस्पताल मुरैना में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने घायल क्लीनर के दोनों पैरों का प्राथमिक उपचार किया और उसके बाद ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया। दुर्घटना में ट्रक चालक रवि यादव को मामूली चोट आई हैं। उसके चेहरे तथा पेट में चोट आई है। ट्रक चालक रवि यादव ने बताया कि कोहरे की वजह से सामने चल रहा है ट्रक दिखाई नहीं दिया, जिसकी वजह से उसकी गाड़ी सामने वाली गाड़ी से टकरा गई और यह हादसा घटित हो गया।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top