Madhya Pradesh

झाबुआ: चांवल से भरा ट्रक पलटा, चालक सहित चार लोग घायल 

झाबुआ ट्रक दुर्घटना, चार घायल

झाबुआ, 11 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के थान्दला नगर से कोई एक किलोमीटर दूर तलावली मार्ग पर बुधवार शाम को एक चावल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया परिणाम स्वरूप ट्रक चालक और सहायक सहित दो बाइक सवार घायल हो गए, और झाबुआ थांदला मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, तथा आवागमन यथावत चालू किए जाने के प्रयासों में जुट गई।

थांदला नगर से करीब एक किलोमीटर दूर झाबुआ एवं तलावली की तरह जाने वाले मार्ग पर आज बुधवार शाम को एक ट्रक क्रमांक आर जे 03 जी ए 5613 जो कि चांवल से भरा हुआ था, अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक ने सामने से आ रहे बाइक सवारों को भी टक्कर मार दी, परिणाम स्वरूप ट्रक चालक और सहायक सहित दो बाइक सवार घायल हो गए और झाबुआ तलावली की तरफ जाने वाला मार्ग अवरूद्ध हो गया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल थांदला पहुंचाया। थाना प्रभारी थांदला बृजेश मालवीय ने कहा कि घटना के तत्काल बाद पहुंची पुलिस ने 108 की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल थांदला पहुंचाया और मार्ग पर बिखरे चावल के बोरों को हटाकर आवागमन सुलभ किए जाने के प्रयास शुरू कर दिए गए।

बी एम ओ थांदला बी एस डावर ने बताया कि घायलों का उपचार किया जा रहा है। दुर्घटना में घायल हुए लोगों के नाम है ट्रक चालक दिनेश, नवला खपेड़ और सहायक गुलाब मड़िया खपेड़ निवासी ग्राम नौगावां तथा बाइक सवार कुमारी दुर्गा, पुत्री कालिया और कालिया, पुत्र नवा मुणिया निवासी ग्राम पिपलखुंटा हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / उमेश चंद्र शर्मा

Most Popular

To Top