किशनगंज,14दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौआखाली के तातपौआ मोड़ के समीप एनएच 327 ई पर शनिवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। इस दुर्घटना में चावल लदा एक ट्रक सड़क से नीचे पलट गया, जिससे ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय बींदेस कुमार ने बताया कि यह दुर्घटना ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में हुई। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। सुखानी थानाध्यक्ष धर्मपाल कुमार ने बताया कि घायल को इलाज के लिए भेजा गया है और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के पास चौकीदार की तैनाती की गई है। पुलिस की निगरानी में ट्रक को रखा गया है। स्थानीय लोगों ने घटना की निंदा की और सड़क सुरक्षा के लिए और अधिक प्रयास करने की मांग की।
(Udaipur Kiran) / धर्मेन्द्र सिंह