तिनसुकिया (असम), 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । तिनसुकिया जिले के मार्घेरिटा नगर इलाके में कोयला से लदा एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक घर सहित तीन वाहनों को नुकसान पहुंचा है।
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि कोयला से लदा ट्रक (एएस-01क्यूसी-9817) दुर्घटनाग्रस्त हो जाने की वजह से कोल इंडिया लिमिटेड के एक अधिकारी के घर के अलावा तीन वाहनों को नुकसान पहुंचा है। घटना के समय कोयला से लदा ट्रक लिडू से मार्घेरिटा होते हुए तिनसुकिया की ओर जा रहा था। इसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर मार्गेरिटा के राम ठाकुर मंदिर के समीप पलट गया।
ट्रक पलट जाने की वजह से एक स्कूटी, दो कार के अलावा कॉल इंडिया लिमिटेड के आधिकारी के बंगले को काफी नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि, ट्रक में लदा कोयला का दस्तावेज था या नहीं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है । पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी