रायपुर, 8 जनवरी (Udaipur Kiran) । सिमगा पुलिस ने गौ रक्षकों की मदद से बीती देर रात गौ वंशों से लदे ट्रक के साथ ड्राइवर के अलावा दो हेल्परों को हिरासत में लिया है।
सिमगा पुलिस ने आज बुधवार काे बताया कि बीती देर रात तिरपाल से ढंका एक ट्रक जिसके ऊपर बोरियां रखी हुई थी , जाे गांवों को जोड़ने वाली सड़कों के जरिए बलौदाबाजार से सिमगा की ओर जा रहा था । शक होने पर गौ रक्षकों ने उस ट्रक का ढाई किलोमीटर तक पीछा किया। ट्रक रुकवा कर जब उसकी जांच की गई तो उसमें 32 गौ वंश पाए गए, जिन्हें ठूस-ठूस कर रखा गया था । तत्काल इसकी सूचना सिमगा पुलिस को दी गई । सिमगा पुलिस ने मामले में ट्रक ड्राइवर सोनू पाल, हेल्पर इरशाद अंसारी और अनिल रेड्डी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा