रायसेन, 13 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिले से गुजरने वाले नेशनल हाइवे 45 पर बुधवार सुबह फलाें से भरा एक ट्रक गाय पर पलट गया। हादसे में एक गाय की माैत हाे गई। हादसे में ट्रक चालक काे भी चाेट आई है। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने घायल चालक काे इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और ट्रक काे साइड कर आवागमन सुचारू रूप से शुरू करवाया।
जानकारी के अनुसार हादसा देवरी से होकर गुजरने वाले एनएच-45 पर बाल मंदिर स्कूल के सामने मंडी के पास बुधवार सुबह 8:30 बजे हुआ। फल से भरा आयशर ट्रक आरजे क्रमांक 25 जीए 7837 गुजर रहा था। इस दाैरान सड़क पर अचानक से दाे गाय आ गईं। ड्राइवर ने उन्हें बचाने के लिए तेजी से ट्रक को मोड़ा। ट्रक अनियंत्रित हो गया और गाय को बचाने के चक्कर में पलट गया। ट्रक के नीचे दबने से एक गाय की माैत हाे गई। ट्रक चालक धर्मेंद्र ने बताया कि वह बदनावर से अमरूद भरकर सिलीगुढ़ी असम जा रहा था। ट्रक चालक धर्मेंद्र को भी चोट आई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को सड़क साइड करवाया।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे