
कवर्धा, 24 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । कवर्धा जिले में आज सोमवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला है। धान से
लदे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत के बाद स्थानीय
लोगों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया है।
प्रशासन से 50 लाख रुपये के मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे हैं। घटना सीटी
कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
नेशनल हाइवे 30 रायपुर-जबलपुर मार्ग के मिनीमाता चौक के पास ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार युवक को रौंदा है। ग्रामीणों के चक्काजाम से गाड़ियों की लंबी
कतार लग गई है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है। फिलहाल पुलिस ग्रामीणों को समझाने में जुटी हुई है।
(Udaipur Kiran) / चन्द्र नारायण शुक्ल
