Maharashtra

जलगांव में ट्रक ने 8 वाहनों को कुचला, एक की मौत, तीन घायल

मुंबई, 23 मार्च (Udaipur Kiran) । जलगांव जिले में शिवाजीनगर के पास छत्रपति शिवाजी महाराज फ्लाईओवर पर रविवार को सुबह एक ट्रक ने 8 वाहनों को कुचल दिया। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में हो रहा है।

पुलिस के अनुसार आज सुबह कार्गो टर्मिनल से सीमेंट की बोरियां लेकर एक ट्रक फ्लाईओवर के ऊपर से गुजर रहा था। इसी समय अचानक ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। फ्लाईओवर पर ढलान पर होने की वजह से ट्रक अचानक पीछे की ओर जाने लगा। इससे ब्रेक फेल ट्रक ने पीछे खड़े तीन यात्री रिक्शा सहित पांच दोपहिया वाहनों को कुचल दिया। इस घटना में सुरेश ओसवाल (50), रूपेश गोपाल चौधरी (43), आशा बानो और दो अन्य घायल हो गए। इन सभी को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इनमें से सुरेश ओसवाल की इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य तीन लोगों का इलाज जारी है। इस घटना की छानबीन की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top