Uttar Pradesh

कन्नौज: खड़ी बस में टक्कर मार ट्रक ने दो को रौंदा, चार  जख्मी 

कन्नौज: खड़ी बस में टक्कर मार ट्रक ने दो को रौंदा, 4 जख्मी भी हुए
कन्नौज: खड़ी बस में टक्कर मार ट्रक ने दो को रौंदा, 4 जख्मी भी हुए

कन्नौज, 14 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार की रात के समय खड़ी बस में ट्रक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में दाे सवारियों की मौत हो गई और चार लाेग घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

घटना एक्सप्रेस-वे पर तालग्राम थाना क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 168 पर हुई। दिल्ली से 33 सवारियों को लेकर नेपाल के काठमांडू जाने के लिए बस निकली थी। जिसको नेपाल के सप्लाई जिले के जनकपुर आंचल निवासी पुष्कर थापा चला रहे थे।

रात 12 बजकर 10 मिनट पर जैसे ही बस कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र में पहुंची, तभी उससे धुआं उठता दिखाई दिया। इंजन से धुआं निकलता देख ड्राइवर ने बस को साइड में खड़ा कर दिया और पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास करने लगा कुछ सवारियां भी बस से नीचे उतर कर खड़ी हो गईं।

इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने नीचे खड़ी सवारियों को रौंदते हुए बस में टक्कर मार दी। जिसमे ज्ञानू सुनार (20) निवासी ललितपुर नेपाल और सुभाष बुद्ध ठोकी (32) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि इस हादसे में सागर तामन, प्रेमपुण्य, प्रीतम निवासीगण दरभंगा नेपाल और सनी कुमार निवासी द्वारिका कालोनी दिल्ली घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही यूपीडा और पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। जबकि घायलों को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवा दिया। बाकी सवारियों को दूसरी बस से भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran) झा

Most Popular

To Top