Haryana

ट्रक ने दाे बाइक सवाराें काे राैंदा, महिला समेत तीन की मौत 

दुर्घटना की प्रतीकात्मक फोटो।

यमुनानगर, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के साढ़ौरा-कालाआम्ब रोड पर गांव असगरपुर के पास घने कोहरे के चलते ट्रक ने दो बाइक सवाराें को राैंद दिया। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान महेंद्र कुमार और महिला सुदेश निवासी गांव सादिकपुर और दूसरी बाइक सवार मांगू के रूप में हुई हैं।

पुलिस के मुताबिक तीनाें मृतक कालाआम्ब में स्थित एक फैक्ट्री में काम करने के लिए दाे माेटर साइकिल पर सवार हाेकर शुक्रवार सुबह जा रहे थे। जैसे ही वे सढ़ाैरा-कालाआम्ब

रोड पर गांव असगरपुर माजरा मोड़ के पास पहुंचे, तभी पीछे से आए एक ट्रक ने दाेनाें बाइकाें में सवार लाेगाें काे राैंद दिया। मृतकाें की पहचान करते हुए उनके परिजनाें काे

जानकारी दे गई है। शवाें काे पाेस्टमार्टम भेजते हुए कार्रवाई की जा रही है।

स्थानीय लोगों के अनुसार आज सुबह घना कोहरा और दृश्यता बेहद कम थी, तभी यह दुर्घटना हाे गई। माैके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में घायल तीनाें लाेगाें को तत्काल नजदीकी अंबाला व नारायणगढ़ के अस्पतालों में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया।

(Udaipur Kiran) / अवतार सिंह चुग

Most Popular

To Top