
जोधपुर, 08 अपे्रल (Udaipur Kiran) । जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे 125 पर आज खाली ट्रक पलट गया। ट्रक बालेसर से पत्थर भरने जा रहा था। इस दौरान वीरमदेवगढ़ गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक में सवार सूर्योदय नगर के आठ मजदूर घायल हो गए।
घटना मंगलवार सुबह करीब नौ बजे सेखाला पुलिस चौकी के पास हुई। ट्रक का अचानक संतुलन बिगडऩे से ये हादसा हुआ। आसपास के लोगों ने तुरंत घायल मजदूरों को ट्रक से बाहर निकाला। सभी घायलों को निजी वाहनों से बालेसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को दो एंबुलेंस से जोधपुर रेफर किया गया है। घायलों में से दो-तीन मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायल मजदूरों में सलीम खान, सद्दाम खान, मजीद खान, सलीम खान, पप्पू खान, मुने खा, इस्लाम खान शामिल हैं। सभी मजदूर सूर्योदय नगर सोलंकियातला के रहने वाले हैं।
(Udaipur Kiran) / सतीश
