Uttar Pradesh

गैस सिलेंडर भरे ट्रक  ने मारी कार को टक्कर, दो की मौत 

बाराबंकी, 28 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । थाना बड्डूपुर क्षेत्र के महमूदाबाद मार्ग पर स्थित एक स्कूल के निकट आज सायं एक तेज रफ्तार सिलेंडर भरे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हैं। जिन्हें केजीएमयू ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर स्थित सागर पब्लिक स्कूल के निकट हुआ। बहराइच जिले के हर्दी थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी राम प्रताप तिवारी, उनके पुत्र चुनऊ तिवारी, नाती आनंद बाजपेई और नाती के दोस्त नीरज बाजपेई के साथ दवा लेने लखनऊ जा रहे थे। हादसे में चारों लोग घायल हो गए। सूचना पर बड्डूपुर और कुर्सी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को जिला अस्पताल भेजा। स्थिति गम्भीर होने पर उन्हें लखनऊ के केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।

वहीं उपचार के दौरान 80 वर्षीय राम प्रताप तिवारी और 33 वर्षीय नीरज बाजपेई की मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार और ट्रक को हटाकर यातायात बहाल कराया।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी

Most Popular

To Top