Uttar Pradesh

हाइवे स्थित मकान में घुसे ट्रक ने बुजुर्ग को रौंदा, मौके पर ही मौत

घर में घुसा ट्रक

बिजनौर ,2 फरवरी ( हि.स.) | बीती शनिवार की रात्रि करीब 12 बजे लघुशंका को उठे बुजुर्ग इन्द्र सिंह प्रजापति 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय बुद्धु कुम्हार अपने मकान के बाहर नाली पर पेशाब कर रहा था कि अचानक नूरपुर की ओर से एक ट्रक अपनी साइड से दूसरी साइड आ गया और पेशाब कर रहे गृह स्वामी इन्द्र सिंह को कुचलता हुआ मकान में जा घुसा जिसमें इन्द्र सिंह की मौत मौके पर ही मौत हो गई । मकान में भी भारी नुक़सान हुआ है।

शनिवार की रात्रि करीब बारह बजे हल्दौर थाना क्षेत्र में नूरपुर बिजनौर हाइवे पर ग्राम अम्हेडा में पुलिस चौकी से मात्र पचास मीटर की दूरी पर सड़क किनारे इन्द्र सिंह प्रजापति का मकान है जो पेशाब करने के लिए उठा था और अपने मकान के बाहर नाली पर बैठकर पेशाब कर रहा था कि अचानक नूरपुर की ओर से एक तेज गति ट्रक अनियंत्रित होकर अपनी साइड छोड़कर दूसरी साइड आ गया और पेशाब कर रहे इन्द्र सिंह को कुचलता हुआ उनके मकान में जा घुसा जिससे मकान में भी भारी नुक़सान हुआ है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल मोर्चरी भिजवाया और ट्रक कब्जे में लेकर थाने ले आई जहां सम्बंधित कार्यवाही प्रचलित है। मृतक इन्द्र सिंह के परिजनों में उनकी मौत से मातम छा गया। इन्द्र सिंह प्रजापति एक गरीब मजदूर आदमी था जो बेहद मिलनसार था। इन्द्र सिंह की मौत से जहां परिवार में कोहराम मच गया तो वहीं गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। ट्रक चालक के खिलाफ मृतक के पुत्र दलवीर ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top