RAJASTHAN

ट्रक ड्राइवर ने अचानक लगाया ब्रेक, पीछे से घुसी कार, दो दोस्तों की मौत, तीन घायल

फाइल

काेटा, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । रानपुर थाना इलाके में शुक्रवार देर रात ढाबे पर खाना खाकर लौट रहे पांच दोस्तों की कार रास्ते में आगे चल रहे ट्रक ड्राइवर के अचानक ब्रेक लगाने से ट्रक में जा घुसी और मौके पर ही दाे दोस्तों की मौत हो गई। वहीं तीन घायल हो गए।

एसआई भीम सिंह ने बताया कि टक्कर के बाद कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया। राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से कार में फंसे युवकों को बाहर निकाला और मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने धीरज सिंह (22) निवासी अटरू जिला बारां और अरबाज (22) निवासी बॉम्बे योजना कोटा को मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक धीरज सिंह के मौसरे भाई महिपाल ने बताया कि धीरज, अरबाज, दीप सिंह, जसराज और फैजल पांचों दोस्त है। पांचों दीप सिंह की कार से बूंदी रोड स्थित शेखावटी ढाबे पर खाना खाकर शुक्रवार रात करीब डेढ़ बजे बारां रोड की तरफ लौट रहे थे। कार को दीप सिंह चला रहा था। एनएच 52 पर हैंगिग ब्रिज से आगे बंधा धर्मपुरा पुलिया और झालावाड़ पुलिया के बीच में कार के आगे एक ट्रक चल रहा था। ट्रक ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगा दिया। कार का बैलेंस बिगड़ने पर ट्रक में जा घुसी। उस दौरान ड्राइवर ने ट्रक बेक में ले लिया, जिससे कार सवार चार दोस्त अंदर फंस गए। वहीं फैजल उछलकर बाहर आ गया। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से भाग गया।

हादसे के बाद मौके से गुजर रहे लोगों की भीड़ लग गई। घायल दीप सिंह ने मिलने वालों को फोन कर सूचना दी। सूचना पर अरबाज के परिजन मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से घायलों को कार से निकालकर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल लेकर गए। महिपाल ने बताया कि धीरज कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ फाइनेंस कंपनी में रिकवरी का काम व अरबाज पुताई का काम करता था।

(Udaipur Kiran) / रोहित / संदीप

Most Popular

To Top