Delhi

सराय रोहिल्ला में ट्रेन के इंजन से टकराया ट्रक

ट्रक ने ट्रेन में मारी टक्कर की फोटो

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन की वाशिंग लाइन के पास शुक्रवार को एक ट्रक ट्रेन से टकरा गया। राहत की

बात यह रही है कि दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। रेलवे की टीम ने पहुंचकर ट्रेन के इंजन में फंसे ट्रक के टायर को हटा दिया। फिलहाल रेलवे पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।रेलवे डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि शुक्रवार को पूर्वाह्न करीब 11.37 बजे सूचना मिली कि दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन की वाशिंग लाइन के पास एक ट्रक ने ट्रेन में टक्कर मार दी है। रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच में पता चला है कि हरियाणा नंबर के ट्रक ने ट्रेन संख्या 12259 बीकानेर सियालदाह दुरंतो एक्सप्रेस के इंजन में टक्कर मारी है। घटना के वक्त ट्रेन किशनगंज स्टेशन की ओर से धीमी गति से आ रही थी। डीसीपी के अनुसार घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top