RAJASTHAN

समपार फाटक तोड़ कर पैसेंजर ट्रेन से टकराया ट्रक

समपार फाटक तोड़ कर पैसेंजर ट्रेन से टकराया ट्रक
समपार फाटक तोड़ कर पैसेंजर ट्रेन से टकराया ट्रक
समपार फाटक तोड़ कर पैसेंजर ट्रेन से टकराया ट्रक

रेलवे ने मॉक ड्रिल से जरिए परखी विभागीय सूचना सतर्कता

अजमेर,5 जून (Udaipur Kiran) । अजमेर मंडल के बूढ़ा पुष्कर -पुष्कर स्टेशन के मध्य एक काल्पनिक रेल दुर्घटना के माध्यम से रेलवे तथा अन्य संबंधित विभागों के बीच आपसी समन्वय को परखने के लिए और दुर्घटना के समय त्वरित कार्रवाई का अभ्यास किया गया।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के सभी सम्बंधित विभाग इंजिनीयरिंग, यांत्रिक, विद्युत, परिचालन, सुरक्षा, स्वास्थ्य, संकेत व दूर संचार, वाणिज्य सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों की टीमें भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत और बचाव कार्य शुरू किया।

दुर्घटना के घटनाक्रम के अनुसार कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि गाड़ी संख्या 59603 अजमेर-पुष्कर पैसेंजर ट्रेन जो बूढ़ा पुष्कर स्टेशन से 10.35 प्रस्थान हुई, से 10.45 बजे एक ट्रक आर जे 01—सीई 0456 समपार फाटक संख्या 02 पर, जो कि बंद स्थिति में था के बैरियर को तोड़कर गाड़ी के एस. एल. आर डिब्बे से टकरा गया है। दुर्घटना में 3 यात्री घायल हुए हैं जिनमे से 2 की हालत गम्भीर है।

घटना की सूचना मिलते ही मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा सहित आला अधिकारी कंट्रोल रूम में पहुंचे और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। तथा संबंधित विभागों के कार्मिक व अन्य अधिकारी दुर्घटना बचाव राहत गाड़ी सहित घटना स्थल पर पहुंचे और बचाव व राहत कार्य में शामिल हुए।

इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा ने कहा कि इस प्रकार का संयुक्त अभ्यास रेलवे द्वारा समय समय पर जिला प्रशासन, पुलिस, अस्पताल सहित आपदा राहत से जुड़े रेलवे के सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच आपसी समन्वय परखने और आपदा के समय त्वरित कार्यवाही के अंतर्गत अपने कर्तव्यों का सामंजस्यपूर्ण निर्वहन कराने के लिए की जाती है। मॉक ड्रिल के दौरान सभी विभागों के बीच उत्कृष्ट सामंजस्य देखा गया। प्रत्येक सदस्य ने सावधानीपूर्वक और जिम्मेदारी से अपना कार्य किया और राहत व बचाव अभियान में अपना योगदान दिया।

चूंकि यह एक मॉक ड्रिल थी अतः वास्तविक रूप से इस घटना के फलस्वरूप किसी प्रकार से रेल यातायात बाधित नहीं हुआ। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा अधिकारी विजय चौधरी द्वारा इस अभ्यास को 11.20 बजे अधिकृत रूप से मॉक ड्रिल घोषित किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top