CRIME

शिमला से छतीसगढ़ लाखों का सेब लेकर जा रहा ट्रक गायब, एफआईआर

Froud

शिमला, 9 नवंबर (Udaipur Kiran) । सेब सीजन के बीच शिमला से छतीसगढ़ के लिये लाखों का सेब लेकर जा रहा एक ट्रक बीच रास्ते में गायब हो गया। इस घटना से सेब कारोबारी को लाखों रुपये की चपत लगी है। पुलिस ने पीड़ित कारोबारी की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले के अनुसार शिमला के काेटखाई से सेब की 600 पेटियां लेकर छतीसगढ़ के रायपुर के लिए ट्रक रवाना हुआ था। लेकिन कई दिन बाद भी ट्रक अपने गंतव्य स्थल पर नहीं पहुंचा।

शिकायतकर्ता प्रकाश चंदेल ने पुलिस को बताया कि वह ट्रांसपोर्ट कंपनी मेसर्स महादेव गुड्स कैरियर हेडक्वार्टर सैंज, तहसील ठियोग जिला शिमला के मालिक हैं। बीते 13 अक्टूबर को उन्होंने ट्रक नंबर एचआर 55-एएन-3076 जिसमें 600 पेटी सेब लोड किए थे। इस ट्रक को बागी से रायपुर के लिए भेजा गया था। इस ट्रक को 18 अक्टूबर को रायपुर पहुंचना था, लेकिन यह तय डेट तक नहीं पहुंचा। इस ट्रक को चलाने वाले ड्राइवरों सुमित और दीपक के मोबाइल नंबर बीते 17 अक्टूबर से बंद हैं। इसके मालिक बंटी त्यागी और विपिन त्यागी न तो गाड़ी की लोकेशन दे रहे हैं और न ही गाड़ी के फास्ट ट्रैक की डिटेल दे रहे हैं।

शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने ट्रक और ड्राइवर का पता लगाने की भी काफी कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। उन्हें पूरा शक है कि मालिक और ड्राइवर की मिली भगत से गाड़ी गायब हुई है। मालिक गाड़ी के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दे रहा है। ऐसे में अब पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

इस मामले पर डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा का कहना है कि पुलिस ने धारा 316(3), 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top