
सागर, 22 अप्रैल (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के सागर जिले में नरयावली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जेरई के पास मंगलवार दोपहर में एक तेज रफ्तार ट्रक और वैन के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों की चपेट में एक स्कूटी भी आ गई। इस हादसे में हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम जेरई के पास नए ब्रिज से आ रहे ट्रक ने सामने से आ रही वैन को टक्कर मार दी। इसी दौरान वहां से गुजर रही स्कूटी भी ट्रक और वैन की चपेट में आ गई। हादसा इतना भीषण था कि वैन और स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में स्कूटी सवार एक युवक और वैन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर नरयावली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
नरयावली थाना प्रभारी कपिल लाक्षाकार ने बताया कि ट्रक और वैन में टक्कर हुई है। स्कूटी सवार भी दुर्घटना का शिकार हुआ है। घटना में स्कूटी सवार समेत तीन की मौत हुई है। वैन में सवार मृतकों की पहचान महादेव ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर निवासी ग्राम भिलोन खुरई और स्कूटी सवार मृतक की पहचान शुभम दीक्षित निवासी टीकमगढ़ के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है। मामले में घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) तोमर
