
मीरजापुर, 25 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पड़री थाना क्षेत्र में हाईवे पर गुरुवार की रात मरम्मत कार्य में लगी मिक्चर मशीन से मसाला गिराने का काम हो रहा था। इसी दौरान बनारस से मीरजापुर की ओर आ रही एक 14 चक्का ट्रक की मिक्चर मशीन से टकरा गया। टक्कर के बाद ट्रक में आग लग गई और वह धूं-धूं कर जलने लगा। इस भीषण हादसे में ललितपुर जिले के मड़बरा थाना निवासी ट्रक चालक सुरेंद्र (38) पुत्र अशोक विश्वकर्माी मौके पर ही जलकर मौत हो गई। वहीं ट्रक में खलासी छोटा भाई पवन विश्वकर्मा (30) गंभीर रूप से झुलस गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आग पर काबू पाया। मृतक के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जबकि गंभीर रूप से झुलसे पवन को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रभारी निरीक्षक पड़री ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रक बनारस से टिन की चादर लादकर मीरजापुर की तरफ आ रहा था। मरम्मत कार्य के चलते ट्रक और मिक्चर मशीन के बीच भीषण टक्कर हाे गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
