Madhya Pradesh

भोपाल में ट्रक और डंपर की आमने-सामने टक्कर, ट्रक ड्राइवर की मौके पर मौत, डंपर चालक फरार

भोपाल में ट्रक और डंपर की आमने-सामने टक्कर

भोपाल, 13 अप्रैल (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल के मिसरोद थाना क्षेत्र में रविवार सुबह एक आइशर ट्रक और डंपर के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। डंपर चालक मौके से फरार हो गया है। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी गई है।

जानकारी के अनुसार यह घटना मिसरोद थाना क्षेत्र की है। यहां वृंदावन ढाबे के पास रविवार सुबह एक आइशर ट्रक और एक डंपर की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक चालक वाहन के केबिन में फंसा गया था, जिसे बाहर निकालने में काफी देर लग गई। मृतक चालक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

मिसरोद थाना प्रभारी मनीष राज सिंह भदौरिया ने बताया कि घटनास्थल पर ट्रक के आसपास गिट्टी बिखरी हुई मिली थी, जिससे प्रतीत होता है कि टक्कर के दौरान डंपर गिट्टी से भरा हुआ था। हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं। साथ ही कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत

Most Popular

To Top