CRIME

दबंगों के आतंक से परेशान पीड़ितों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन 

पीड़ित

जालौन, 30 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जालौन कोतवाली क्षेत्र के सिहारी दाउदपुर गांव में दबंगों के आतंक से परेशान एक पीड़ित परिवार ने एसपी कार्यालय में न्याय की गुहार लगाई है। दो दिन पहले, दबंगों ने पीड़ित के घर में घुसकर महिलाओं और वृद्धों के साथ मारपीट की थी, जिसमें पीड़ित को गंभीर चोटें आई थीं। पीड़ित ने एसपी कार्यालय पहुंचकर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

पूरा मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले प्रमोद कुमार ने बताया कि दो दिन पहले पड़ोस के रहने वाले दबंग प्रवृत्ति के व्यक्तियों ने उनके साथ मारपीट की थी लेकिन जालौन कोतवाली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने पुलिस का दबंगों से मिली भगत का आरोप लगाया है और कहा है कि पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर खानापूर्ति की है। पीड़ित परिवार ने एसपी से न्याय की मांग की है। दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top