Chhattisgarh

बीमारी से परेशान प्रधान अध्यापक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

karyvahi

जगदलपुर, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के नगरनार थाना क्षेत्र अंर्तगत कुरन्दी 2 चिलकुटी निवासी 54 वर्षीय प्रधान अध्यापक सुदुराम कश्यप पिता मंगरु कश्यप ने मंगलवार रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनाें ने उसे महारानी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।आज बुधावार काे शव के पेस्टमार्टम के बाद परिजनाें काे साैंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कुरन्दी 2 चिलकुटी निवासी सुदुराम कश्यप पिता मंगरु कश्यप 54 वर्ष जो कि माध्यमिक शाला हलबाकचोरा में प्रधान अध्यापक के पद में पदस्थ थे। परिजनों ने बताया कि इनके पुत्र कृष्ण कश्यप और पिता सुदुराम दोनों का इलाज लंबे समय से चल रहा था, जिसके कारण वे काफी परेशान थे। मंगलवार रात परिजनों के साथ खाना खाने के बाद सोने के लिए अपने कमरे में चले गए। रात को लगभग तीन से चार बजे के बीच अपने कमरे से निकलकर घर के आंगन में पेड़ में फांसी लगा ली। सुदुराम की बेटी प्रीति ने पिता को फांसी पर लटके देखा और परिजनों को आवाज लगाई। जिसके बाद रस्सी को काटकर महारानी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे / चन्द्र नारायण शुक्ल

Most Popular

To Top