हरिद्वार, 5 जनवरी (Udaipur Kiran) । भाजपा मेयर प्रत्याशी किरण जैसल के मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन विधिवत पूजन हवन कर किया गया।
पूजन हवन के उपरांत आयोजित जनसभा में हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंच कर विशाल जनसमूह को संबोधित किया। उन्हाेंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लहर है। कांग्रेस के नेता लगातार भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि सभी भाजपा प्रत्याशियों को इतने भारी बहुमत से जिताए कि पिछले नगर निगम चुनाव के सभी परिणाम ध्वस्त हो जाए।
पिछले सालों में जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार ने विकास कार्य किए हैं और आम जनमानस को लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। यह आप सबके सामने हैं। यह डबल इंजन की सरकार आपके आशीर्वाद से अगर ट्रिपल इंजन की हो गई तो हरिद्वार का विकास अभूतपूर्व होगा।
स्थानीय विधायक एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि किरण जैसल की विजय के पश्चात हरिद्वार भी कांग्रेस मुक्त होगा। नगर निगम का जो विकास पिछले पांच सालो में अवरुद्ध हुआ है उसे नई गति मिलेगी।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि जिस प्रकार पूर्व में भी जनता ने विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में अपना पूर्ण बहुमत देकर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया है ठीक उसी प्रकार नगर निकाय चुनाव में भी हरिद्वार की जनता सरकार के विकास कार्यों पर मोहर लगाकर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने का काम करेगी।
भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, मेयर पद प्रत्याशी किरण जैसल ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष विमल कुमार, चुनाव प्रभारी मनोज गर्ग, चुनाव समन्वयक पुरुषोत्तम शर्मा, चुनाव संयोजक राजकुमार अरोड़ा, हरिद्वार विधानसभा के चुनाव संयोजक सचिन भारद्वाज, रानीपुर विधानसभा के चुनाव संयोजक विपिन शर्मा, अनु कक्कड़, आशुतोष शर्मा, आशु चौधरी, सुभाष चंद्र, संजय सहगल, हीरा सिंह बिष्ट, धीरेंद्र गुप्ता, तरुण नैय्यर, लव शर्मा, अनिल कुमार, विक्रम भुल्लर, दीपक मिश्रा, नितिन चौहान, दीपांशु विद्यार्थी, उज्ज्वल पंडित, देवेंद्र प्रधान, डॉ हिमांशु पंडित, कैलाश केसवानी, सत्य नारायण शर्मा, डॉक्टर सिद्धार्थ चक्रपाणि, ठाकुर सुशील चौहान, सोनी, मंजू रावत, ललित रावत, सिद्धार्थ कौशिक, सुनील कुमार, हितेश चौधरी, नागेंद्र सिंह राणा, विकास कुमार, यादराम वालिया, मनोज पारलिया, विमला ढोंडियाल, विनीत चौहान एवं संदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला