Sports

मलेशिया ओपन 2025: अंतिम 16 में पहुंची ट्रीसा-गायत्री की जोड़ी 

गायत्री गोपीचंद पुलेला (दाएं) और भारत की ट्रीसा जॉली

नई दिल्ली, 7 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय महिला युगल जोड़ी ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने मंगलवार को मलेशिया ओपन के शुरुआती दौर में थाईलैंड की ओर्निचा जोंगसाथपोर्नपर्न और सुकिता सुवाचाई को हराया।

ट्रीसा-जॉली की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने 21-10, 21-10 से जीत हासिल कर राउंड ऑफ 16 में प्रवेश किया। अंतिम 16 में उनका सामना या तो चीन के यी फैन जिया-शू जियान झांग या मलेशिया के पेई की गो-मेई जिंग तेओह से होगा।

मैच की बात करें तो पहला गेम भारतीयों ने जल्दी ही जीत लिया, हालांकि मैच के दूसरे गेम के ब्रेक के समय भारतीय जोड़ी मुश्किल में थी, लेकिन ट्रीसा-जॉली ने बेहतरीन वापसी कर सुपर 1000 इवेंट के अगले दौर में प्रवेश किया।

बाद में दिन में एक्शन में शामिल अन्य भारतीयों में एचएस प्रणय, लक्ष्य सेन, प्रियांशु राजावत, अनुपमा उपाध्याय और आकर्षि कश्यप शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top