
कोलकाता, 04 मार्च (Udaipur Kiran) । कोलकाता के टेंगरा इलाके में हुए सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर केस में मुख्य आरोपित प्रसून डे को सियालदह अदालत ने दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मंगलवार को जब पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया, तब जज ने उससे पूछा कि क्या वह अपनी तरफ से कोई वकील रखना चाहता है। इस पर प्रसून ने गर्दन हिलाकर साफ इनकार कर दिया।
राज्य की लीगल एड सर्विस की ओर से भी अदालत को सूचित किया गया कि प्रसून ने वकील लेने से मना कर दिया है। इसके बाद पुलिस ने अदालत से अनुरोध किया कि घटना का रिक्रिएशन और आगे की जांच के लिए आरोपित को हिरासत में दिया जाए। अदालत ने इस अर्जी को स्वीकार करते हुए गुरुवार तक पुलिस हिरासत का आदेश दिया।
उल्लेखनीय है कि सोमवार को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद पुलिस ने प्रसून डे को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के तुरंत बाद उसे टेंगरा थाने ले जाकर गहन पूछताछ की गई, जिसमें उसने पत्नी रोमी डे, बेटी प्रियंबदा डे और भाभी सुदेशना डे की हत्या करने की बात स्वीकार की।
मामला तब सामने आया था जब 19 फरवरी को टेंगरा के अतुल शूर रोड स्थित घर में तीन लोगों के शव बरामद किए गए थे। घटना के दिन कार दुर्घटना के बाद गंभीर रूप से घायल हुए प्रसून, उसका भाई प्रणय डे और भतीजा प्रतीप डे अस्पताल में भर्ती कराए गए थे। फिलहाल प्रणय और प्रतीप का इलाज जारी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, प्रसून डे ने अपने बयान में दावा किया कि उसने ही दो महिलाओं के हाथ काटे और तीनों की हत्या की। इस मामले में प्रसून के ससुर ने पहले ही थाने में हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी।
अब पुलिस की कोशिश है कि हिरासत के दौरान प्रसून से घटना के दिन की पूरी जानकारी जुटाई जाए। खासकर, घटना के वक्त दोनों भाइयों की मौजूदगी, उनके रोल और हत्या की वजह को लेकर पुलिस अब गहराई से पूछताछ करेगी, ताकि पूरे मामले की परतें खोली जा सकें।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
