Uttrakhand

ट्रिपल इंजन की सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है:विजय सिंह सजवाण

उत्तरकाशी, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । पूर्व विधायक विजय सिंह सजवाण ने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में ट्रिपल इंजन की सरकार प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

रविवार को नगर पालिका परिषद बाड़ाहाट (उत्तरकाशी) में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष उम्मीदवार किशोर भट्ट के समर्थन में जनसंपर्क अभियान में पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण शामिल होते हुए यह बातें कही। इस दौरान उन्होंने डोर-टू-डोर जाकर मतदाताओं से भाजपा को समर्थन देने की अपील की।

उन्होंने कहा कि किशोर भट्ट के अध्यक्ष बनने पर उत्तरकाशी के समग्र विकास को नई दिशा मिलेगी। नए वार्डों में सड़क, नाली, सीवर, स्ट्रीट लाइट और पार्किंग जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

अध्यक्ष उम्मीदवार किशोर भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा की योजना उत्तरकाशी को धार्मिक नगरी के साथ-साथ पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करने की है। उन्होंने कहा कि गणेशपुर-गंगोरी से जोशियाड़ा बैराज तक रिवर राफ्टिंग की सुविधा सीजन और ऑफ-सीजन में उपलब्ध कराई जाएगी। यह पहल स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ रोजगार और आर्थिक समृद्धि का जरिया बनेगी।

किशोर भट्ट ने कहा कि गंगोत्री-यमुनोत्री तीर्थ धाम के मुख्य द्वार उत्तरकाशी में गंगा किनारे आस्था पथ का निर्माण किया जाना है। तिलोथ क्षेत्र को शहर के हेरिटेज विलेज के रूप में विकसित कर व्यवस्थित विकास किया जाएगा। इसके अलावा तिलोथ पुल से तेखला पुल तक भव्य आस्था पथ और गंगा स्नान घाटों का निर्माण किया जाएगा।

इस अवसर पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, श्रीमती शांति गोपाल रावत, सूरतराम नौटियाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल, पूर्व प्रमुख चन्दन पंवार, भाजपा उपाध्यक्ष नागेंद्र चौहान , प्रमुख बिनीता रावत, सरिता पडियार, साविता भट्ट, मीरा उनियाल, लोकेंद्र बिष्ट, विजय संतरी, चन्दन पंवार, चुनाव संयोजक जयवीर चौहान, आदि मौजूद रहे है।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top