
कोकराझाड़ (असम), 16 मार्च (Udaipur Kiran) । असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि बोड़ो समझौते के सभी पहलुओं का सम्मान करते हुए, केंद्र और राज्य सरकारों की ट्रिपल इंजन सरकार ने कई वादों को पूरा किया है और क्षेत्र के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार बोडोफा उपेंद्रनाथ ब्रह्म के दर्शन से प्रेरित होकर अपने वादों को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने क्षेत्र के लिए कई महत्वाकांक्षी योजनाओं का जिक्र किया, जिनमें कोकराझाड़-गेलफू-गुवाहाटी रेल लाइन, बोडोफा उपेंद्रनाथ ब्रह्म के समाधि स्थल का विकास और 1 मई को राज्यव्यापी स्मरण दिवस के रूप में चिह्नित करना, बोडोलैंड विश्वविद्यालय का विस्तार, कोकराझाड़ विश्वविद्यालय को पूरी तरह से कार्यात्मक बनाना, उदालगुरी में नया मेडिकल कॉलेज, बोडोलैंड में स्नातक-पूर्व स्तर तक बोडो भाषा को शिक्षण माध्यम बनाना, 35 हाई स्कूलों को मॉडल हाई स्कूल में अपग्रेड करना तथा 1200 मेगावाट क्षमता वाला बिजली उत्पादन केंद्र स्थापित करना आदि प्रमुख रूप से शामिल हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन योजनाओं के अलावा भी सरकार कई अन्य विकास परियोजनाओं पर काम कर रही है, जिससे बोडोलैंड क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
