हरिद्वार, 17 जनवरी (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को शिवालिकनगर नगर पालिका क्षेत्र में रोड शो निकालकर पालिका में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने के लिए लोगों से वोट की अपील की। रोड शो के दौरान कहीं पुष्प वर्षा तो कहीं आतिशबाजी कर लोगों ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
इस दौरान सामुदायिक केंद्र पर शिव मंदिर समिति, पंजाबी समाज, वीर हकीकत राय जन कल्याण समिति, महाराजा अग्रसेन समाज, पूर्वांचल उत्थान समाज, पूर्वांचल जन जागृति समाज, क्षत्रिय चेतना समिति, सर्व ब्राह्मण समाज, पर्वतीय समाज, व्यापार मंडल, जाट गुर्जर समाज, भारतीय वाल्मीकि समाज से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री से भाजपा के समर्थन का वायदा किया।
रोड शो में उमड़े जन सैलाब से गदगद मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता के उत्साह ने नगर पालिका शिवालिकनगर में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का अपना निर्णय आज ही सुना दिया है। यहां की नगर पालिका को बजट की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। योजना का प्रस्ताव आने पर तत्काल बजट जारी किया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा पूरे प्रदेश में सभी नगर निकाय में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराने वाला है।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि इस क्षेत्र ने हमेशा ही भारतीय जनता पार्टी को अपना आशीर्वाद दिया है और भारतीय जनता पार्टी ने भी इस क्षेत्र के लिए विकास कार्यों में कोई कसर नहीं छोड़ी है। नगर पालिका में राजीव शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा का बोर्ड बनने जा रहा है। इस बार हम और तेजी से और अधिक बजट के साथ नगर पालिका शिवालिक नगर का विकास करेंगे।
पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी राजीव शर्मा ने कहा कि मैंने पूरे 5 साल 18-18 घंटे काम कर जनता की सेवा की है। पुनः जनता का आशीर्वाद और प्यार मुझे मिलेगा और पूरा बोर्ड मिलकर इस नगर पालिका को उन्नति व विकास के मार्ग पर तेजी के साथ लेकर चलेंगे।
रोड शो में मुख्य रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा, मीडिया प्रभारी संजीव चौधरी,आशु चौधरी, स्नेह लता चौहान, मनीष भंडारी, अंशुल शर्मा, हरिओम चौहान व पंकज चौहान शाहिद हजारों लोग सम्मिलित हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला