West Bengal

कांथी सहकारी बैंक के चुनाव में तृणमूल की बंपर जीत

TMC

पूर्व मेदिनीपुर, 15 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय बलों के सुरक्षा में रविवार को संपन्न हुए कांथी सहकारी बैंक के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को बड़ी जीत मिली। भाजपा समर्थित उम्मीदवार 10 सीटें भी नहीं जीत सके। वहीं 108 में से 101 सीटों पर तृणमूल समर्थित उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। नतीजे स्पष्ट होते ही तृणमूल खेमे के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने समय से पहले होली मनायी।

अब तक कांथी सहकारी बैंक पर शुभेंदु अधिकारी के अनुयायियों का नियंत्रण था। तृणमूल का लक्ष्य उनके हाथ से सत्ता छीनना था। इसके लिए तृणमूल कांग्रेस ने विशेष तैयारी की थी। पिछले मंगलवार को कोलाघाट में पूर्व मेदिनीपुर के दो सांगठनिक जिलों के तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के साथ एक बैठक भी हुई थी। वहां कई रणनीतियां बनाई गईं। रविवार सुबह निर्धारित समय पर केंद्रीय बलों की सुरक्षा में मतदान शुरू हुआ। छिटपुट अशांति की घटनाएं भी सामने आईं। लेकिन जैसे ही मतदान के नतीजे सामने आए तो साफ हो गया कि भाजपा लगभग साफ हो गई है। कुल 108 सीटों में से सिर्फ सात सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार जीते। शेष 101 सीटों पर तृणमूल समर्थित उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। माना जा रहा है कि इस जीत से तृणमूल कांग्रेस में अखिल गिरि का महत्व बढ़ेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top