West Bengal

तृणमूल कार्यालय जलकर खाक, भाजपा पर आग लगाने का आरोप

तृणमूल कार्यालय जलकर खाक, भाजपा पर आग लगाने का आरोप

बांकुड़ा, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । बांकुड़ा जिले के गंगाजलघाटी ब्लॉक के बंगराम इलाके में शुक्रवार रात तृणमूल कांग्रेस का एक पार्टी कार्यालय जलकर खाक हो गया। तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा को इसका घटना का जिम्मेवार ठहराया है। हालांकि भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस के आरोप को खारिज करते हुए कहा है कि यह उनके आपसी कलह का नतीजा है।

दरअसल, बांकुड़ा में गंगाजलघाटी ब्लॉक के बंगराम इलाके में तृणमूल का पार्टी कार्यालय है। शुक्रवार रात वहां अचानक आग लग गई। बांस के ढांचे पर प्लाईवुड और कपड़े से बना तृणमूल कार्यालय जलकर खाक हो गया। शनिवार सुबह तृणमूल कार्यकर्ताओं ने दावा किया कि कार्यालय में पार्टी के झंडे, फ्लेक्स-फेस्टून थे। वहां कई तरह का फर्नीचर भी था, जो जल गया।

तृणमूल कार्यकर्ता समर्थकों का दावा है कि लोकसभा चुनाव में कुछ बूथों पर भाजपा को बढ़त मिली है। यह हमला कथित तौर पर वहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया है। तृणमूल नेता प्रभास महंत के मुताबिक लोकसभा चुनाव के समय से ही गंगाजलघांटी इलाका भाजपा के निशाने पर है। यहां पहले भी पार्टी के झंडे और बैनर फाड़े जा चुके हैं। इस बार भी भाजपा-माकपा ने ऐसा किया है।

वहीं, स्थानीय भाजपा नेता राजू तिवारी ने कहा कि वे पूरे राज्य को आतंकित कर रहे हैं और भाजपा पर आरोप लगा रहे हैं।

(Udaipur Kiran) / धनंजय पांडे / गंगा राम

Most Popular

To Top