कोलकाता, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र के लिए रणनीति, संगठनात्मक बदलाव और विवादास्पद वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा हुई है।
बैठक में तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी, लोकसभा में पार्टी नेता सुदीप बंद्योपाध्याय, सांसद सौगत रॉय और काकोली घोष दस्तीदार, राज्य अध्यक्ष सुब्रत बख्शी, कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम, बीरभूम जिला अध्यक्ष अनुब्रत मंडल समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
तृणमूल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, जो पहले 21 सदस्यीय थी, अब इसमें 16 सदस्य बचे हैं। इसका कारण कई वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी और अन्य को स्वास्थ्य संबंधी कारणों से इस्तीफा देना पड़ा है।
एक वरिष्ठ तृणमूल नेता ने बताया, बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र के लिए हमारी रणनीति और अन्य संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा हुई है।
राज्य अध्यक्ष सुब्रत बख्सी ने भी संगठन से संबंधित मुद्दों पर एक रिपोर्ट पेश की है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तुत वक्फ संशोधन विधेयक पर तृणमूल के रुख पर भी चर्चा हुई। इस विधेयक ने देशभर में बहस छेड़ दी है।
बैठक में वक्फ विधेयक समेत राष्ट्रीय और राज्य से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण मामलों पर पार्टी की रणनीति पर चर्चा हुई।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर