West Bengal

महेशतला हिंसा के बाद तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी ने दिए पीड़ितों की मदद के निर्देश

कोलकाता, 14 जून (Udaipur Kiran) ।

महेशतला के रविन्द्रनगर इलाके में हाल में हुई हिंसक घटना के बाद तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और डायमंड हार्बर से सांसद अभिषेक बनर्जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे प्रभावित परिवारों की हर संभव सहायता करें। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अभिषेक बनर्जी के निर्देश के बाद तृणमूल के स्थानीय नेता और कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं और पीड़ितों के घर जाकर उन्हें जरूरी राहत मुहैया करा रहे हैं।

पार्टी से जुड़े लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब अभिषेक बनर्जी आपदा या संकट की घड़ी में लोगों के साथ खड़े हुए हैं। डायमंड हार्बर की जनता ने उन्हें लगातार तीन बार संसद में भेजा है और उन्होंने भी विपरीत परिस्थितियों में क्षेत्र के लोगों का भरोसा बनाए रखा है। महेशतला की इस घटना में भी उनका रुख साफ है—पीड़ितों को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।

गौरतलब है कि बीते बुधवार को महेशतला के रविन्द्रनगर में दुकान लगाने को लेकर विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। इलाके में भारी तनाव फैल गया और स्थिति को काबू में लाने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को भी मौके पर भेजा गया। पुलिस की सख्त कार्रवाई के बाद हालात काबू में आए।

डायमंड हार्बर पुलिस जिले के एसपी राहुल गोस्वामी पहले ही साफ कर चुके हैं कि इस मामले में दोषियों को किसी तरह की रियायत नहीं दी जाएगी। उनके अनुसार, पुलिस ने शुरू से ही कड़ा रुख अपनाया है और मामले की पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / ओम पराशर

Most Popular

To Top