
अलीपुरद्वार, 08 अप्रैल (Udaipur Kiran) । चाय श्रमिकों की पीएफ समस्याओं को लेकर मंगलवार को तृणमूल चाय बागान श्रमिक संगठन की तरफ से एक मार्च निकाली गई है। यह मार्च जिले के संकोश चाय बागान से जलपाईगुड़ी के लिए निकली है। यह रैली दस अप्रैल को जलपाईगुड़ी जिले के गोयेरकाटा में पहुंचेगा। जहां यह दूसरी रैली के साथ वहां से आगे बढ़ेगा।
बताया गया है कि 11 अप्रैल को जलपाईगुड़ी पीएफ कार्यालय में एक सौंपा जाएगा।
तृणमूल चाय बागान श्रमिक संगठन के केंद्रीय नेताओं ने कहा कि पीएफ कार्यालय दलालों से भरा पड़ा है। चाय श्रमिकों को अपने पीएफ से संबंधित कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा कई चाय बागान पीएफ जमा नहीं कर रहे हैं। इसके वाबजूद भी पीएफ विभाग अधिकारी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। यह चार दिवसीय मार्च इन्हीं सभी मुद्दों को लेकर है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
