कोलकाता, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के नाम पर शहर के व्यवसायियों से वसूली करने के आरोप में पार्टी से निलंबन के बाद तृणमूल कांग्रेस युवा मोर्चा के सचिव तरुण तिवारी को शुक्रवार को पोस्ता थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तिवारी के साथ दो अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ जबरन वसूली समेत बीएनएस की कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही तरूण तिवारी पर रंगदारी मांगने के आरोप लगे थे। कारोबारी सचिन पाटिल ने आरोप लगाया था कि तरुण ने कारोबार से जुड़े एक मामले को निपटाने का आश्वासन देकर उनसे छह लाख रुपये की मांग की थी। उसने तरुण को ढाई लाख रुपये दे दिए। कथित तौर पर तरूण ने एक बड़े तृणमूल नेता का नाम लेकर सचिन को धमकी दी थी। इसके बाद व्यवसायी ने पोस्ता थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी। हालांकि तरुण तिवारी ने दावा किया कि उन्हें फंसाया जा रहा है।
तरूण तिवारी पर लगे आरोपों से तृणमूल कांग्रेस परेशान थी। कुल मिलाकर उन्हें पद से निलंबित करना पार्टी की ओर से एक कड़े संदेश के तौर पर देखा जा रहा है। तृणमूल नेता मणिशंकर मंडल को तृणमूल शिक्षा सेल से निष्कासित कर दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय