सिलीगुड़ी, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । सरकारी जमीन हेराफेरी मामले गिरफ्तार तृणमूल नेता मोहम्मद आहिद को मंगलवार को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।
दरअसल, फर्जी दस्तावेज बनाकर सरकारी जमीन खरीदने-बेचने के आरोप में देबाशीष प्रमाणिक और गौतम गोस्वामी के बाद डाबग्राम-फुलबाड़ी के तृणमूल नेता को सोमवार देर रात गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार को उन्हें जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। इस दौरान मोहम्मद आहिद ने कहा कि उन्हें फंसाया जा रहा है। उन्होंने कोई गैरकानूनी काम नहीं किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार तृणमूल नेता मोहम्मद आहिद को अदालत से रिमांड की मांग की गई है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार / गंगा