West Bengal

मालदह में तृणमूल पार्षद को मारी गोली

इंग्लिश बाजार नगरपालिका के पार्षद बाबला सरकार

मालदह, 02 जनवरी (Udaipur Kiran) । जिले के मातालमोड़ इलाके में इंग्लिश बाजार नगरपालिका के पार्षद बाबला सरकार को अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने पार्टी ऑफिस से निकलते ही गुरुवार दिनदहाड़े गोली मार दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह तकरीबन 10 बजे बाबला सरकार जब पार्टी ऑफिस से निकले तो हेलमेट पहने मोटरसाइकिल सवारों ने पार्षद पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गंभीर रूप से घायल पार्षद को मालदह मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तृणमूल नेता की शारीरिक स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एक गोली बाबला सरकार के सिर में लगी तथा एक अन्य गोली उनके कंधे में लगी है। इंग्लिश बाजार थाने की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी नितिन सिंघानिया और पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव अस्पताल पहुंचे।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top