West Bengal

तृणमूल का आरोप : मुर्शिदाबाद हिंसा पर राज्यपाल की रिपोर्ट राजनीति से प्रेरित

राज्यपाल सी. वी. आनन्द बोस एवं कुणाल घोष

कोलकाता, 04 मई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने मुर्शिदाबाद हिंसा पर राज्यपाल डॉक्टर सी. वी. आनन्द बोस द्वारा केंद्रीय गृह मंत्रालय को सौंपी गई रिपोर्ट को राजनीति से प्रेरित बताते हुए इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्ति की है।

रविवार को रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल नेता कुणाल घोष ने कहा कि राज्यपाल ने अपने राजनीतिक आकाओं के निर्देश पर यह रिपोर्ट दी है।

कुणाल घोष ने कहा कि मुर्शिदाबाद में स्थिति अब पूरी तरह सामान्य है। राज्यपाल ने अपने राजनीतिक आकाओं के निर्देश पर काम किया है। बल्कि, वह सीमा सुरक्षा के लिए जिम्मेदार बीएसएफ के बारे में कुछ सलाह दे सकते थे। बीएसएफ ने सीमा से अपनी आवाजाही की सीमा 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर कर दी है। बावजूद इसके घुसपैठ कैसे हो रही है? राज्यपाल ने अपने रिपोर्ट में इन बातों पर टिप्पणी क्यों नहीं की?

सूत्रों के अनुसार, अपनी शारीरिक अस्वस्थता के बावजूद राज्यपाल ने मुर्शिदाबाद दंगों पर केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट में उन्होंने राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

राज्यपाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि मुर्शिदाबाद हिंसा पूर्वनियोजित थी। सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले हिन्दू भयभीत हैं। उन्होंने सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वहां केंद्रीय बलों के लिए एक स्थायी शिविर के निर्माण की आवश्यकता पर बल दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top