जयपुर, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । त्रिमूर्ति मानसून रन’ के आठवें संस्करण का आयोजन 4 अगस्त को फ्रेंडशिप डे पर कुकस स्थित लोहागढ़ रिसोर्ट में किया जाएगा। इस इवेंट में 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की दौड़ शामिल की गई है। इस मेगा इवेंट का आयोजन त्रिमूर्ति बिल्डर्स और जयपुर रनर्स क्लब द्वारा जीसीएल और बियानी कॉलेज के सहियोग से किया जाएगा। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता पं. सुरेश मिश्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस आयोजन को करने के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है। त्रिमूर्ति मानसून रन का उद्देश्य मानसून के मौसम में प्रकृति के साथ दोस्ती और बेहतर जीवनशैली को विकसित करना है। यह आयोजन स्वास्थ्य और फिटनेस के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल साबित होगा क्योंकि रनिंग के दौरान प्रतिभागी कुकस के जंगलों में पौधों के बीज गिराते हुए दौड़ते नजर आएंगे।
इस इवेंट में शहर के विभिन्न हिस्सों से लोग शामिल होंगे। मेगा इवेंट के पहले सी-स्कीम स्थित त्रिमूर्ति डिविनिटी में शुक्रवार और शनिवार को ‘बीब वितरण’ यानी प्रतिभागियों को रनिंग नंबर वितरण किए जा रहे हैं।
जयपुर रनर्स क्लब के प्रेसिडेंट प्रवीण तिजारिया और एग्जीक्यूटिव प्रेसिडेंट दीपक शर्मा ने बताया कि इस इवेंट का उद्देश्य शहर में फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाना और हरियाली को बढ़ावा देना है। रनर्स दौड़ के दौरान रास्ते में पौधों के बीज गिराते हुए आगे बढ़ेंगे, ताकि त्रिमूर्ति मानसून रन का लक्ष्य ‘फ्रेंडशिप विद द नेचर’ को पूरा किया जा सके। उन्होंने बताया कि त्रिमूर्ति मानसून रन का मार्ग कुकस स्थित लोहागढ़ रिसोर्ट से शुरू होता है और छापरड़ी गांव की ओर जाता है। इसके बाद, दौड़ने वाले प्रतिभागी इसी मार्ग से वापस लोहागढ़ कुकस लौट जाएंगे।
जयपुर रनर्स के सचिव निपुन वाधवा , कार्यक्रम समन्वयक अंकित तिवारी और सचिन भाटिया ने आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ‘त्रिमूर्ति मानसून रन’ का आयोजन फ्रेंडशिप डे पर शहर में फिटनेस को बढ़ावा देने और प्राकृतिक संसाधनों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। वहीं, तीन तरह की दौड़ का विकल्प रखा गया है। आयोजन के दिन सुबह 5:30 बजे 21 किलोमीटर की दौड़ से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी। इसके बाद 10 किलोमीटर की दौड़ 6:15 बजे और 5 किलोमीटर की दौड़ 6:30 बजे शुरू होगी। इस आयोजन में शहर और आसपास के क्षेत्र से कई सौ लोग हिस्सा लेंगे।
(Udaipur Kiran) / संदीप