– खेल व्यक्ति को स्वस्थ रखने के साथ बेहतर मानव संसाधन भी बनाते हैं : टीएस मुरली
हरिद्वार, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बीएचईएल स्पोर्ट्स क्लब हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय बीएचईएल अंतर इकाई कबड्डी टूर्नामेंट का साेमवार काे समापन हुआ। भेल उपनगरी के सेक्टर 2 स्थित खेल भवन में हुए इस टूर्नामेंट में बीएचईएल की 11 इकाइयों की टीमों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच बीएचईएल हरिद्वार तथा बीएचईएल त्रिची की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें त्रिची ने मेजबान हरिद्वार को 41–28 के अंतर से हराकर ट्राफी अपने नाम की। इस अवसर पर विजेताओं को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली ने कहा कि खेलों से हमारे भीतर दबी हुई ऊर्जा बाहर आती है, जिसका लाभ कार्यक्षेत्र में भी मिलता है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल हमें स्वस्थ रहने में मदद करते हैं बल्कि हमें निष्पक्ष, सहिष्णु तथा विनम्र बनाकर एक बेहतर मानव संसाधन के रूप में बदलते हैं। हरिद्वार टीम के डबल सिंह को “बेस्ट ऑल राउंडर” तथा त्रिची टीम के बालासुब्रमण्यम को “बेस्ट रेडर” व महालिंगम को “बेस्ट कैचर” का अवार्ड दिया गया।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला