Uttrakhand

प्रथम रविवार शहीदों के नाम कार्यक्रम के तहत रुड़की व हरिद्वार में शहीदों को दी श्रद्धांजलि

शहीदों को श्रद्धांजलि देते

हरिद्वार, 6 अप्रैल (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों ने *हर महीने प्रथम रविवार 10:00 बजे 10 मिनट शहीदों के नाम* अभियान के अंतर्गत शहीद जगदीश वत्स पार्क ज्वालापुर में ध्वजारोहण कर शहीदों को नमन किया। बलिदानी जगदीश वत्स की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों तथा गणमान्य नागरिकों ने पुष्पांजलियां समर्पित कीं।

इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने देश भर में आयोजित हो रहे इन कार्यक्रमों में उपस्थित सेनानी परिवारों से आग्रह किया कि अब अगली पीढ़ी को भी इन कार्यक्रमों में जोड़ने के लिए स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों के जिन वंशजों का निधन जिस माह में हुआ हो, उनको भी इसी के साथ जोड़ कर श्रद्धांजलि समर्पित करने की व्यवस्था बनानी चाहिए। उन्होंने सभी को रामनवमी पर्व पर हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस माह दिवंगत हुए स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों के वंशजों को श्रद्धांजलि समर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन संगठन के हरिद्वार ज्वालापुर प्रभारी आदित्य प्रकाश उपाध्याय ने किया।

उधर रुड़की में ऐतिहासिक वटवृक्ष, ब्लॉक रुड़की, बहादराबाद, लक्सर एवं ब्लॉक भगवानपुर स्थित स्मृति स्तंभ पर भी संगठन के अध्यक्ष देशबन्धु, साहित्यकार श्री गोपाल नारसन, सुरेंद्र कुमार सैनी, सुशील कुमार शर्मा, राजीव कुमार सैनी, राजकुमारी सैनी, अशोक चौहान, यशवंत सिंह सहित स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों ने उपस्थित होकर अपने पूर्वज स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि दी।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top