लखनऊ, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । स्वामी विवेकानंद की जयंती और राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विशेष सचिव श्रीप्रकाश गुप्ता और राजभवन के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद के विचारों और उनके योगदान को स्मरण किया गया और कहा गया कि उनके आदर्श युवाओं के लिए प्रेरणा का अटूट स्रोत हैं, जो समाज को सशक्त, नैतिक और सकारात्मक दिशा प्रदान करते हैं। उनकी शिक्षाएं आत्मनिर्भरता, सेवा और राष्ट्र निर्माण के प्रति समर्पण का मार्ग दिखाती हैं। इस अवसर पर राजभवन के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / दीपक